Welcome to Lite UI. Test Link

Sirf 5 minut mein khansi se paye chhutkara

खांसी चाहे सुखी हो या बलगम वाली आज हम दोनों का उपचार बताने जा रहे हैं


  • 1. सुख खांसी मतलब वर्किंग कफ ऐसा लगता है खांसी रुक नहीं रही गला दर्द कर रहा हो गला छिल गया गले में खराश आ गया हो गला सूज गया हो।

उपचार-अगर आपको लग रहा है सूखी खांसी है बलगम नहीं है छाती में कोई जगह नहीं है कोई काम नहीं है बस आपको एक चौथाई चम्मच हल्दी लेनी है और उसको मुंह में डाल लेनी है जैसे लोग तो फिर खाते हैं ऐसे उसको एक तरफ मुंह में रखें जैसे लोग गुटका दबा कर रखते हैं फिर उसको आराम आराम से चुसे आधा घंटा तक सूचना है बस इसे करते जाना है जैसे लार अंदर जाएगी आपका गले को ठीक करना शुरू कर देगी वहां पर एंटीबैक्टीरियल फर्क पड़ेगा और वहां पर जो जख्म है रिपेयर होना शुरू हो जाएगा गला खुलना शुरू हो जाएगा और खांसी बंद हो जाएगी आपको लगे इससे काफी फायदा हो गया है तो मेरे खांसी रुक गई लेकिन थोड़ी देर बाद फिर आए तो थोड़ी देर बाद फिर ले सकते हो दिन में दो तीन बार कर सकते हैं जब तक आप पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते तब तक ऐसा करें  ये था सूखी खांसी का फार्मूला 


2. उपचार-अगर आपको बलगम वाली खांसी है आपको लगता है छाती जकड़ी पड़ी है कफ निकल नहीं रही है छाती में कफ भरा हुआ है बुखार भी आ रहा है तो इसके लिए आपको करना है अदरक का रस एक चम्मच ले उसमें मिलाएं साहद दोनों को मिला लें है यह आपकी कफ की दवा बन गई आप जैसे ही इसे लेंगे आप को गले में आराम मिले मिलना शुरू हो जाएगा आपकी छाती की जागरण खुलना शुरू हो जाएगी जो कप अंदर है वह पिघल कर पेट में उतर जाएगा और टॉयलेट के रास्ते बाहर निकल जाएगा नाक में जमा कफ गले के आसपास का कप जैसे खांसी आएगी उसमें से आउट होकर निकल शुरू हो जाएगा जो छाती की जकरण है जो अंदर का जमा कफ था  वह साफ होना शुरू हो जाएगा छाती खुलना शुरू हो जाएगा यह सर्दी वाली खांसी बलगम है उसके लिए आप इसे करना शुरू करें जब आपको लगे मैंने इसे लिया ज्यादा फर्क पड़ा फिर अगर जरूरत पड़े फिर ले लो दिन में दो बार तीन बार ले सकते हो सर्दी खांसी पूरी तरह ठीक हो जाएगी।